स्कूलों में शुरू हाेंगी नर्सरी व प्री नर्सरी की कक्षाएं : गायत्री शर्मा

एसके शर्मा। बड़सर

हिमाचल प्रदेश एनटीटी एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया है, जिसमें प्रदेश के स्कूलों में नर्सरी व प्री नर्सरी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि प राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में 3840 एनटीटी टीचर भरे जाएंगे। इस पर एसोसिएशन नेकेंद्र व राज्य का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एनटीटी शिक्षकों की नियुक्ति आउट सोर्स के बजाय अनुबंध आधार पर की जाए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

वहीं, नियुक्ति बैच वाइज आधार पर होनी चाहिए। गायत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी व प्री नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने से सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। प्रदेश सरकार को शैक्षणिक सत्र 2020 व 21 के लिए 859 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया है। अध्यक्ष गायत्री शर्मा कोषाध्यक्ष ललित ठाकुर हमीरपुर एनटीटी के अध्यक्ष मीना कुमारी सचिव कल्पना ठाकुर के अलावा अन्य सदस्यों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।