शाहपुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शांति की शपथ दिलाई

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर
विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में वीरवार को राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में डॉ विश्वजीत सिंह व प्रो मनजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को शांति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शाहपुर NSS ईकाई व संस्कृत विभाग ने विश्व शांति पाठ का भी आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीनाक्षी दत्ता ने विद्यार्थियों को आपसी सौहार्द अपनाने व शांति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की आत्मिक व मानसिक शांति मनुष्य के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना की सांस लेना। आजकल के जीवन में यह नितांत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: बागवानी क्षेत्र में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं: भारद्वाज

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें