वाल्मीकी समाज की बद्दी व चंडीगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने रविवार को बद्दी के थाने में भगवान वाल्मिकी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रोष जताया और थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी व्यक्ति ने अपने इस कृत्य पर माफी नहीं मांगी तो उन्हें आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। वाल्मीकी मंदिर कमेंटी चंडीगढ़ के प्रधान कर्ण सिंह, बद्दी के प्रदान मोनू, शिव सेना चंडीगढ़ के प्रधान अमित अतवाल, चंडीगढ़ शाखा के प्रतिनिधि सतपाल, प्रमोद, मोहत, दीपक, जगन, मनित के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बद्दी थाना परिसर में एकत्रित हुए और भगवान वाल्मिकी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सतपाल ने बताया कि वाल्मीकी जंयती पर उन्होंने बद्दी में शोभा यात्रा निकाली गई लेकिन कुछ शरारती लोगों ने उसमें उनके भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे। इन शरारती लोगों का कहना है कि समाज के सद्स्यों ने यह शब्द कहे लेकिन यह लोग यह साबित करें कि यह किस सदस्य ने कहा है। यह ब्यान उनके भगवान को बदनाम करने की साजिश है जिससे वाल्मिकी समाज किसी भी स्तर पर माफ नहीं करेगा। अगर इन लोगों ने समाज से माफी नहीं मांगी तो उन्हें मजबूर हो कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उधर, थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने बताया कि उनके पास वाल्मिकी समाज से कुछ लोग आए थे। उन्होंने इसके लिए उन्हें एसपी से मिलने की बात कही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से समय लेकर मिलने को कहा है।