जसूर-तलवाड़ा रोड पर तेल से भरा टैंकर पलटा, महिला जख्मी

बड़ा हादसा टला, चालक के खिलाफ केस दर्ज

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

जसूर-तलवाड़ा रोड पर स्थित बरोट में तेल से भरा टैंकर एक गाड़ी के साथ टकराने के बाद पलट गया। हादसे में निजी गाड़ी में सबार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि टैंकर से निकले तेल को आग नही लगी अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस थाना फतेहपुर में तैनात एएसआई व जांच अधिकारी रत्न सिंह ठाकुर ने बताया सुबह करीब पौने 9 बजे थाना को सूचना मिली कि बरोट के समीप टैंकर पलट गया है । जिस पर तुरंत पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया तो वहीं लापरवाही से बाहन चलाने के जुर्म में टैंकर चालक सुरिंदर सिंह सपुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी रूपनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।