सराज के चियूनी में बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी,लाखों का नुकसान

Old Diwali wreaks havoc in Chiuni of Saraj, loss of lakhs
सराज के चियूनी में बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी,लाखों का नुकसान

गोहरः जिला मंडी के सराज व साथ लगते कुल्लू और करसोग क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली धूमधाम से मनाई गई। दूसरी ओर सराज के दूर दराज पंचायत चिऊणी के बूराहड़ा गांव बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी। जब बीती रात तीन बजे के करीब बूराहड़ा गांव में एकाएक भयानक आग लग जाने के कारण चंद मिनटों में तीन घर व तीन गौशालाएं जलकर राख हो गई।

चिऊणी पंचायत के प्रधान इन्द्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। जब इन घरों से घर के कुछ सदस्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहाड़ी से दूसरी ओर गए थे, तो बाकी सदस्य घर पर सोए हुए थे। उन्होंने कहा कि दूसरे गांव घ्यार के टिक्कम राम शौच जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। तो उन्होंने आगे की लपटों को देखा और गांव बूराहडा़ के एक सदस्य निक्के राम को आग लगने की सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः केरला से मनाली घूमने आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

आग लगने की सूचना एकाएक पूरे इलाके में फ़ैल गई। जिसके बाद लोगों ने शोरगुल सुना तो वह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घर में रखें अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगदी समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया है। लोगों ने आपस में सहयोग सेे दोनों गौशाला से पशुधन को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी भगत राम ने कहा कि तीन घर राधा लाल पुत्र वक्शी राम, भोप सिंह पुत्र राधा लाल, पुष्प चंद पुत्र राधा लाल, झाबे राम व हुक्म चंद की एक गौशाला जलकर राख हो गई। दूसरी गौशाला निक्के राम, देवी सिंह, डूमणी राम, खेम सिंह, भवानी कुमार, इन्द्र सिंह व गंभीर सिंह की सांझी गौशाला थी। पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा फ़ौरी राहत दे दी गई है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।