नूरपुर का विकास करवाने में असफल हुए पुराने नेता: निक्का

Old leaders failed to develop Nurpur: Nikka
जनप्रतिनिधियों ने इन लोगों को नहीं दिया इंसाफ !

नूरपुरः भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने जनसम्पर्क अभियान के तहत जसूर पंचायत के मलाडी गांव में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी उक्त क्षेत्र के नेता व जनप्रतिनिधि गांव का रास्ता नहीं बना पाए। निक्का ने कहा कि इस गांव के लोगों ने तो विकास की आस में हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि चुन अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इन लोगों को इंसाफ नहीं दिया।

निक्का ने कहा कि इस पंचायत से ब्लॉक समिति के अध्यक्ष भी कांग्रेस के एक नेता रहे है लेकिन मलाडी गांव रास्ते के लिए तरसता रहा है। निक्का ने कहा कि नूरपुर के भाजपा तथा कांग्रेस के नेता सालों से नूरपुर की सत्ता सम्भालते आए है लेकिन आज भी क्षेत्र के कई गांव ऐसे है जहां पक्के रास्ते नहीं बन पाए। क्षेत्र में सैंकड़ों घर ऐसे है जो कच्चे है।

यह भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को किया आग के हवाले, टांडा रैफर

निक्का ने कहा कि नूरपुर के पुराने नेता अपने आप को दिग्गज नेता होने का दावा करते है लेकिन नेताओं की हकीकत क्षेत्र के गांव व्यान करते है यहां विकास हुआ ही नहीं। निक्का ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता को एक नया और मजबूत विकल्प मिल चुका है।

इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलवाग गुलेरीया, विपन शर्मा, कुकि चौधरी, वीर सिंह, मुकेश चौधरी, शेनपी चौधरी, कश्मीर सिंह, सीता राम चौधरी, लेख राज, सरला देवी, लता देवी, सरिता देवी, रक्षा देवी आदि मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि नूरपुर भाजपा मंडल मे भाजपा से दो ठाकुरो की लडाई में कांगेस नेता अजय महाजन नूरपुर में अपना जनाधार हल्के में डोर टू डोर बनाने में आजकल जुटे है।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।