“आप” की सरकार बनने पर तीन महीने में ओल्ड पेंशन स्कीम होगी लागू: राजकुमार 

मिशन रिपीट के लिए सभी मोर्चों की अहम भूमिका: खन्ना

धर्मशाला:- आम आदमी पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों के हित में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने की गारंटी की घोषणा से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को फ़ायदा होगा।

यह बात आज धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी पूर्व कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही राजकुमार ने कहा एक तरफ जहां तत्कालीन केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को रद्द कर के कर्मचारियों के साथ छल किया था, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस पेंशन को बंद कर के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया था।

उसके बाद दो दशक बीत जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का कोई विचार नहीं बनाया जबकि कर्मचारी इसके विरोध में खड़े रहे किंतु कर्मचारियों के साथ अन्याय करती रही। कांग्रेस पार्टी आज चुनाव सिर पर आए देख कर कर्मचारियों ओल्ड पेंशन स्कीम का झुनझुना देकर हिमाचल के कर्मचारियों को प्रलोभन दे रही है लेकिन हिमाचल की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी से भली -भाँति परिचित है। जबकि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की गारंटी देकर घोषणा कर दी है।

पढ़ें यह खबरः- GPSSS जोगिंद्रनगर के दो होनहारों को मिला शिक्षा गौरव सम्मान

आम आदमी पार्टी ने सदा कर्मचारियों के हित में फैसले लिए हैं। राजकुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने चुनाव सिर पर आए देख ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का वायदा कर रही है। कांग्रेस की यह मंशा किसी से छिपी नहीं है कि यह कांग्रेस की केवल एक दिखावे वाली गारंटी है क्योंकि यदि कांग्रेस को ओल्ड पेंशन स्कीम की इतनी ही फ़िक्र थी। तो अपने पिछले कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में होते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू क्यों नहीं की गई थी ? अब अपना जनाधार हाथों से खिसकते हुए देख कांग्रेस पार्टी को दिख रहा तो ऐसे में हड़बड़ाहट में घोषणाएं कर प्रदेश के कर्मचारियों को झूठे प्रलोभन देने का काम कर रही है।

म आदमी पार्टी की सरकार बनने पर त्वरित प्रभाव से ओ पी एस लागू किए जाने की गारंटी को लेकर ओ पी एस की लड़ाई लड़ रहे लाखों कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर :- आप

आम आदमी पार्टी पूर्व कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी तथा इस गारंटी से हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है क्यूँकि आम आदमी पार्टी द्वारा जो गारंटी दी गई है । वह सच में ही पूरी की जाती है और इस बार हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी वर्ग पूर्ण रूप से आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहा है और इस समर्थन के चलते इस बार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और भाजपा और कांग्रेस को खराब नीतियों के चलते हिमाचल प्रदेश की जनता और प्रदेश के कर्मचारी इन दोनों पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार हैं।

केंद्र सरकार और जयराम ठाकुर से पुरानी पेंशन स्कीम दोबारा लागू करने की अपील :- आम आदमी पार्टी

आज की इस प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित तथा विजय विद्यार्थी ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि बयान ओ पी एस को लेकर आम आदमी पार्टी, जय राम सरकार तथा केंद्र सरकार से अपील करती है कि बिना किसी राजनैतिक मंशा से कर्मचारियों के हित में त्वरित प्रभाव से एक हफ़्ते के अंदर ओपीएस लागू करने की घोषणा करे अन्यथा आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा तथा जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने अपनी दी हुई गारंटियों को दिल्ली एवं पंजाब में पूरा किया है।

उससे आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के मन में विश्वास को और भी ज़्यादा सुदृढ़ किया है, पंडित ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल में अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल तथा पंजाब में भगवंत मान सरकार की श्रेष्ठ कार्य प्रणाली ने लोगों को ख़ासा प्रभावित किया है। जिस से हिमाचल के लोग भी अब हिमाचल में बदलाव चाहते है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी को पहले विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।