पहलवान सागर हत्याकांड में ओलंपियन सुशील कुमार गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल/ डेस्क

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुशील के साथ उसका सहयोगी अजय भी गिरफ्तार किया गया है। सुशील कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, ये गिरफ्तारी दिल्ली के मुंडका से हुई है। सुशील पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था जबकि उसके सहयोगी अजय पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ACP अतर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने सुशील कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहलवान सागर की हत्या के बाद से फरार सुशील कुमार दिल्ली पुलिस को रोजाना चकमा देने में कामयाब हो रहा था।

इससे पहले शनिवार को उसकी गिरफ्तारी की अफवाह भी खूब उड़ी। शनिवार को पंजाब में कुछ लोगों के ट्वीट से यह सूचना वायरल हुई कि सुशील और अजय ने पंजाब पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है। इसके बाद दोनों को पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। मजेदार बात यह रही कि ट्वीट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने गिरफ्तारी दावा भी कर दिया, लेकिन शाम होते-होते यह कोरी अफवाह साबित हुआ।