हिमाचल में टिकट आवंटन किस फॉर्मूले के आधार पर होगा, हाईकमान करेगा तय!

politics
70 प्लस नेताओं के टिकट कटने पर सवाल के जवाब में बोले कश्यप
मंडी। विधानसभा चुनावों में जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। चुनावों 70 प्लस के उपर के नेताओं को टिकट मिलेगा नहीं यह हाईकमान को तय करना है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बुधवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान 70 साल की आयु पार कर चुके नेताओं के टिकट कटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टिकट आवंटन के लिए कौन सा फार्मूला अडॉप्ट किया जाएगा यह शीर्ष नेतृत्व को तय करना है। पार्टी के द्वारा सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में एक लाख युवाओं को संबोधित करने जा रहे हैं। इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री किसी मोर्चा की रैली को संबोधित करेंगें। उन्होंने कहा युवा विजय संकल्प रैली के दौरान पूरे प्रदेश भर से कार्यकर्ता जुटेंगे। सुरेश कश्यप ने कहा इस रैली में हर बूथ से 20 कार्यकर्ता जिनकी आयु 40 वर्ष तक है भाग लेने जा रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल से विशेष लगाव रखते हैं। यही कारण है कि एक साल के भीतर प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में एक शख्‍स 25 यौन उत्‍पीड़न के मामले

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। चुनावों के मद्देनजर आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य राष्ट्रीय भी हिमाचल आने वाले वाले है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में रिवाज बदला है। आने वाले चुनावों में हिमाचल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक राकेश जम्वाल, मंडी जिला संगठन मंत्री रणवीर ठाकुर, सुंदरनगर जिला संगठन मंत्री दिलीप ठाकुर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।