74वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर नरवाना के भूतपूर्व सैनिकों ने किया भूतपूर्व सैनिक लीग का गठन

On the occasion of 74th Republic Day, ex-servicemen of Narwana formed ex-servicemen league
74वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर नरवाना के भूतपूर्व सैनिकों ने किया भूतपूर्व सैनिक लीग का गठन

उज्जवल हिमाचल। योल
74वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर नरवाना के भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपना एक भूतपूर्व सैनिक लीग का गठन कर पंचायत भवन में प्रातः 9 बजे तिरंगा लहराया और राष्ट्र गीत भी गाया गया व बन्दे मातरम के जोर-जोर से नारे लगाए। इस उपलक्ष्य पर समूचे गांव के भूतपूर्व सैनिक एकत्र हुए और कई विकास कार्यों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें : पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के तहत 15 दिनों से खोदे गए मार्ग का काम अधर में लटका!

बातचीत में सैनिकों का कहना यह है कि इससे पहले हम कई जिला व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में जाया करते थे। लेकिन अब हम संगठन बनाकर पंचायत स्तर पर हर कार्यक्रमों व विकास को गति देने का प्रयास करेगें। इस मौके पर कैप्टन राम सिंह कै. होशियार सिंह, कै. अहद खान, विश्वबन्धु, हंसराज, पूर्णचन्द के साथ-साथ लगभग 70 के करीब पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।