स्वामी दयानंद सरस्वती के 200वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर डीएवी तियारा में 11 कुण्डीय हवन यज्ञ आयोजित

On the occasion of the 200th birth anniversary of Swami Dayanand Saraswati, 11 Kundiya Havan Yagya was organized at DAV Tiara.

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

महाऋषि स्वामी दयानंद सरस्वती के 200वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर डीएवी तियारा में 11 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवम अभिवावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल को दीवाली की तरह सुसज्जित किया गया।

यह भी पढ़ेंः आबकारी विभाग का सघन अभियान जारी- 340 लीटर अवैध शराब की नष्ट

प्रधानाचार्या एकता ने बताया कि डीएवी स्कूल की लौ को जलाने वाले, कुरीतियों को मिटाने वाले, आर्य समाज के मुख्य संस्थापक, हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने वाले महाऋषि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती को मनाने के लिए 11 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में कुसुम, अनिता, रीना, पवन पटियाल, लक्ष्मी, प्रियंका, कुलभूषण, सनी, ज्योति, रोज़ी, वरिंदर, संजय, अरुण, यशिन्देर, विनय, रुचिता,रवि, राकेश, सुरिंदर, अंकुर, अरुण, कृष्ण, हंस राज, हर्ष, राम सिंह, वंदना, विनीता और राम देई उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।