विजयदशमी के मौके पर नड्डा परिवार ने की दुर्गा माता व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना

On the occasion of Vijayadashami, the Nadda family worshiped Durga Mata and Lord Ganesha.
विजयदशमी के मौके पर नड्डा परिवार ने की दुर्गा माता व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना

बिलासपुरः- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजयदशमी के खास मौके पर अपने परिवार के साथ दुर्गा माता व भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। नवरात्र के दौरान धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर में 09 दिनों तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व भजन संध्या के बाद आज विजयदशमी के दिन जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। तो वहीं मंदिर परिसर से लेकर लुहणू मैदान तक शोभा यात्रा निकाली गयी।

जिसमें नड्डा परिवार ने हिस्सा लिया। वहीं लुहणू मैदान पहुंचने पर जेपी नड्डा ने परिवार सहित माँ दुर्गा व भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की। जिसके बाद गोविंद सागर झील में मूर्ति विसर्जन किया गया।

यह खबर पढ़ेंः- आज से करवट लेगा मौसम,भारी बारिश की संभावना

वहीं जेपी नड्डा की धर्मपत्नी डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने कहा कि कोरोना काल के चलते बीते 02 सालों में यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था। मगर इस बार बड़ी धूमधाम के साथ शोभा यात्रा निकाली गई और मूर्ति विसर्जित भी की गई।

वहीं उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में आने से जहां लोगों में नई स्फूर्ति आती है और साथ ही पूरा परिवार पूजा में शरीक होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करता है।
बिलासपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।