विश्व एड्स दिवस के मौके पर डीएवी स्कूल के बच्चों ने लोगों को किया जागरूक

On the occasion of World AIDS Day, the children of DAV School made people aware
आज स्कूल में कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

कांगड़ाः डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में आज विश्व एड्स दिवस के बारे में जागरूक किया गया। आज डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर जनजागरण को जागरूक किया। इस बार का विषय समानता है, यानी समाज में फैली हुई असमानताओं को दूर करके एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने पर जोर दिया जाए।

विद्यार्थियों ने इसके अलावा पोस्टर एवंम चार्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। अध्यापकों ने भी अपने विचार सांझा किये। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में पहली बार विश्व एड्स दिवस मनाया था, तब से हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः विश्व एड्स दिवस आज, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक

अब तक इस बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन यह अभी तक जड़ से खत्म नहीं हुई है। इसलिए आज स्कूल में कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।