बैंक की एप को अपडेट करने के बहाने शातिरों ने लगाई साढ़े 4 लाख रुपए की सेंध

On the pretext of updating the bank's app, miscreants made a dent of Rs 4.5 lakh
बैंक की एप को अपडेट करने के बहाने शातिरों ने लगाई साढ़े 4 लाख रुपए की सेंध

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार निवासी व्यक्ति को शातिरों ने अपना शिकार बनाया है। शातिरों ने व्यक्ति के बैंक खाते से साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक की राशि पर हाथ साफ किया है। शातिरों ने व्यक्ति को बैंक की एप को अपडेट करने के बहाने से अपना शिकार बनाया है।

इसके बाद सदर थाना धर्मशाला में यह मामला दर्ज करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ठगों ने कोतवाली बाजार निवासी व्यक्ति को बैंक की एप को अपडेट करने का मैसेज भेजा था। इसके बाद फोन करके उन्हें लिंक पर क्लिक करने को कहा।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला के गुरुद्वारा रोड में दिनदहाड़े महिला ने उडाया इंडक्शन चूल्हा

जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से एक के बाद एक 3 ट्रांजैक्शन हो गईं। इन 3 ट्रांजैक्शन में उनके बैंक खाते से साढ़े 4 लाख से अधिक की राशि निकाली गई।

व्यक्ति ने धर्मशाला थाना पहुंच कर कहा कि उस आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया था कि उनकी बैंक की ऑनलाइन एप बंद होने वाली है, जिसके सांझे में आकर शातिर द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया था। उधर, पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद धोखाधड़ी का मामला धर्मशाला थाना में दर्ज किया गया है।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।