उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग, कांगड़ा एवं राजकीय महाविद्यालय तकीपुर, जिला कांगड़ा द्वारा ग्रामीण युवा संगठन, दौलतपुर के सहयोग से ’विश्व जल दिवस 22 मार्च’ के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी इशांत जसवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा जल संवर्धन की आवश्यकता तथा समाज में जागरूकता को महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए जल के उचित प्रयोग व प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जल शक्ति विभाग, कांगड़ा संजय भारद्वाज द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा स्वयंसेवियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने व जन जागरूकता का दायरा बढ़ाने में सहयोग मांगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविंद्र सिंह गिल ने उपस्थित जनसमूह से जल, पर्यावरण व वनों की रक्षा हेतु सजग प्रहरी बनकर बढ़ते हुए अतिक्रमण, असंतुलित विकास व प्रदूषण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग द्वारा वर्ष 2023 के दौरान बाढ़ व आपदा प्रबंधन के लिए सुरेश कुमार, जितेंद्र, विपिन कुमार, सुभाष चंद, अनुप सिंह व अग्निशमन विभाग से अनिल कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया। जल शक्ति विभाग कांगड़ा द्वारा इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में महाविद्यालय छात्राओं तृषा चौधरी, सिमरन चौधरी व अंकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार अर्जित किए। इस अवसर पर डॉ. भगवान दास, प्रो. अमन वालिया, डॉ. अश्वनी कुमार, प्रो. मेधा शर्मा, प्रो. साहिल के अलावा ग्रामीण युवा संगठन से कपिल कुमार, अंकुर भाटिया, अजय डोगरा तथा भारत सरकार, जल शक्ति विभाग, केंद्रीय भूजल डिवीजन धर्मशाला से डॉ. संजय पांडे व ई.एम.एस. मीना विशेष रूप से उपस्थित रहे।