एक बार फिर प्रदेश पर छाएंगे काले बादल, बारिश का पूर्वानुमान

Once again dark clouds will cover the state, rain forecast
चार से छह अक्तूबर तक प्रदेश में जताई बारिश की संभावना

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने वाला है। प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, जबकि चार से छह अक्तूबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया हैं, लेकिन इस दौरान हल्की बारिश की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें : दुर्गा पंडाल में लगी आग, 66 झुलसे, 5 की मौत

वहीं पांच अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में मौसम उनके दौरे में भी खलल डाल सकता है। इससे पहले मंडी में हुई युवा मोर्चा की रैली में भी खराब मौसम बाधा बना था। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री हिमाचल नहीं आए पाए थे।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।