कुल्लू में गुजरात के युवक से पकड़ी चरस की बड़ी खेप

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

सदर थाना पुलिस ने भुंतर मणिकर्ण रोड पर कैंचीमोड़ के पास गुजरात के एक युवक को 59 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चीलागे कैंची मोड़ में पुलिस ने नाकाबंदी की थी।

इस दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान इसके कब्जे से चरस बरामद हुई जो तोलने पर 59 ग्राम पाई गई। आरोपी की पहचान सुनील सिंह सोलंकी पुत्र धर्मेंद्र सोलंकी निवासी मकान नंबर 61 शारदा कुंज सोसायटी मोतीपुरा जिला हिम्मतनगर साबर कांथा गुजरात के रूप में हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...