चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पंजाब का आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

उज्ववल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि नूरपूर पुलिस क्षेत्र में पुलिस की एक टीम ने एनएच -44 इंदौरा क्षेत्र में एक मोड के पास नाकेबंदी के दौरान पंजाब के एक व्यक्ति से मौके पर 262 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। अशोक रत्न ने कहा कि यह मामला डमटाल थाने में मुकदमा संख्या 127अधीन धारा 21एन डी एंड पी एस एक्ट में पंजीकृत किया गया है और देर शाम तक गिरफ्तार आरोपी कंवलजीत सिंह को अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।गौरतलब है कि अभी हाल में कुछ दिन पहले पंजाब के अमृतसर के दो युवकों को इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। जिला पुलिस नुरपुर द्वारा नशे के खिलाफ जनहित के सहयोग से चलाया जा रहा नशे के खिलाफ अभियान अव जागरूकता की तरफ चल पड़ा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें