उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने नग्गर जाणा कोटाधार सड़क समीप जाणा वाटर फाल में गश्त के दौरान देव राज (33 वर्ष) पुत्र नुपराम निवासी गांव कोटाधार डाकघर कराडसू तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 544 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू