उज्ज्वल हिमाचल। गगल
नशे के कारोबारियों पर गगल पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। इसी के चलते गग्गल पुलिस ने 24 वर्षीय मसूर निवासी बृंदाबन को गग्गल पुलिस स्टेशन के सामने एक वोल्वो बस से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि गग्गल पुलिस स्टेशन के पास नियमित जांच के दौरान वोल्वो बस के अंदर जांच की गई। जानकारी के अनुसार अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ यात्रा कर रहे मसूर को 14 ग्राम चिट्टा के साथ बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अमृतसर से यह मादक पदार्थ खरीदा था और वह इसे पालमपुर के बृंदाबन क्षेत्र में विभिन्न उपभोक्ताओं को बेचने वाला था। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आज उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट गगल