नशीले कैप्सूलों सहित एक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। इंदौरा

लॉकडाउन के चलते भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और पुलिस भी कोरोना जैसी आपदा में अपनी जिंदगी की भी प्रवाह न करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, जिसके चलते नशे के तस्करों पर भी निरंतर कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज स्टेट नारकोटिक क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम ओर पुलिस चौकी कंडबाल की टीम ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान बाडी खड्ड के पास एक पैदल राहगीर को 86 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए स्टेट नारकोटिक क्राइम कन्ट्रोल एंड फील्ड यूनिट कांगड़ा के डीएसपी सुरिंदर ने बताया के उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी। भदरोया की ओर से कोई व्यक्ति कंडबाल रोड की तरफ नशीले प्रदारथों की सप्लाई देने जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी कंडबाल के प्रभारी सबइंस्पेक्टर मोहिन्दर शर्मा, मानद मुख्य आरक्षी कश्मीर सिंह, नारकोटिक सेल के आरक्षी रोकी, गृह रक्षक रशपाल की टीम गठित कर आज दोपहर भदरोता टु कंडबाल रोड पर बाड़ी खड्ड नामक जगह पर ट्रैफिक चैकिंग करने के आदेश दिए।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक व्यक्ती भदरोया की तरफ़ से पैदल चला आ रहा था। जेसै ही बह बाडी खड्ड के पास पहुंचा, तो नाके पर तैनात पुलिस की टीम ने जांच हेतु उसे रोकना चाहा। तो बो पुलिस की टीम को देख कर भागने की फिराक में था ओर टीम को उसकी हरकतों पर शक हुआ और उसे टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने और सकी जेब से 86 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ टीटू पुत्र प्रेम चंद निबासी बोड़ डाकघर जसूर रूप में हुई है। पुलिस की टीम ने पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ कंडबाल चौकी में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।