उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने कल शाम तहसील चौक के पास एक टैक्सी को रोका, जिसमें 20 पेटी देशी शराब थी। इस मामले की पुष्टि डीएसपी अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैक्सी से 20 पेटी देसी शराब बरामद की है। उन्होंने कहा कि टैक्सी का मालिक कोई परमिट नहीं दिखा सका और वह अवैध रूप से शराब को कांगड़ा में विभिन्न स्थानों पर वितरित करने के लिए ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान परवीन कुमारए उम्र 42 वर्ष और लोअर सकोह निवासी के रूप में हुई है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी नशे की खेप कहां से लाया और किसको बेचने की फिराक में था।