RAINBOW में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

One day workshop organized in RAINBOW
RAINBOW में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 17 अक्टूबर 2022 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आईआईएसईआर कोलकाता की प्रोफेसर सुप्रियो मित्रा, माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी जम्मू कश्मीर के प्रोफेसर और भौतिकी विभाग के मुख्य सुनील के वॉचो, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज यूके के प्रोफेसर जैम्स जैकसन ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

इस कार्यशाला में स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भूकंप के कारणों व उसके परिणाम से अवगत करवाना था। उन्होंने बच्चों को उत्तरी भारत में भूकंप की वजह से धरती व हिमालय पर क्या प्रभाव पड़ रहे हैं, इसके बारे में जागरूक किया तथा उसकी वजह से होने वाले भौगोलिक परिवर्तनों से अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना की फिल्म “डॉक्टर जी” ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धमाल

कार्यशाला के दौरान बच्चों ने उनसे भूकंप से संबंधित प्रश्न पूछे और उन्होंने उन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। बच्चे उनसे बहुत प्रभावित हुए। कार्यशाला के दौरान उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि हम भूकंप से बचने के लिए क्या-क्या कदम उठा सकते हैं और उससे बचने के लिए हम क्या-क्या तकनीकें अपना सकते हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यशाला को सफल बनाया। उन्होंने मुख्य अतिथि महोदयों को शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी व अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
नगरोटा बगवां ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।