गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत,चार घायल

One killed, four injured in gas cylinder explosion
गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत,चार घायल

बिलासपुरः- बिलासपुर जिला के चुनाव क्षेत्र झंडूता की पंचायत मलांगण के जोहड़ गांव में स्थित क्रेशर में काम करते समय गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

घायलों में तीन लोग दूसरे राज्य तथा एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के ठियोग का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कामगार लोहे काटने का काम कर रहे थे कि अचानक सिलेंडर में धमाका हो गया।

यह खबर पढ़ेंः- फंदे से लटका 13 साल का मासूम

धमाका इतने जोर का था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को लोगों ने सिविल अस्पताल बरठीं पहुंचाया, जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान 50 वर्षीय राजेंद्र जिला आजमगढ़ (गांव लक्ष्मीपुर), सतीश कुमार 22 वर्ष जिला आजमगढ़ (गांव दलौथा), सोनू कुमार 29 वर्ष, बिहार जिला पटना (गांव दुमराधीस), मनमोहन सिंह वर्मा, क्रेशर मैनेजर जिला शिमला (गांव ठियोग) तथा मृतक की पहचान मिनू मौर्य पुत्र वशं राज मौर्य (गांव दलौथा) उम्र 23 साल जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम थाना प्रभारी की अगुवाई में मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।
संवाददाताः- सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।