नादौन में सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

Car fell into a deep gorge in Karsog, 2 killed, 1 seriously injured
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है

नादौनः नादौन बस अड्डे के निकट ज्वालामुखी मार्ग पर एक सड़क हादसे में स्कूटी चालक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे दो अन्य घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को परिजन होशियारपुर के एक निजी अस्पताल ले गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बस अड्डा से कुछ ही मीटर दूर एक लोड टिप्पर ज्वालामुखी की ओर से नादौन की ओर आ रहा था, जिसको गलत दिशा से ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

स्कूटी चालक अजय कुमार पुत्र जयचंद निवासी गांव डोडरु, संदीप कुमार पुत्र रतन चंद निवासी गांव मंगली गूग्गा, अश्वनी निवासी मझीण स्कूटी पर सवार होकर नादौन की ओर आ रहे थे कि आगे चल रहे टिप्पर से जब वह गलत दिशा से ओवरटेक करने लगे तो टिप्पर के पिछले टायर से आमंत्रित होकर जा टकराए और नीचे गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें नादौन अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः घुमारवीं में टैंक के पास पड़ा मिला शव

जहां सिर में गहरी चोट आने के कारण अजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि संदीप कुमार की दाईं टांग में गंभीर चोट के कारण परिजनों उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल ले गए हैं, वहीं अश्वनी को मामूली चोटें आई हैं।

मृतक अजय कुमार ने कुछ समय पूर्व ही यह नई स्कूटी के दी थी। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गया है। इस संबंध में यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।