थुनाग से बगस्याड आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए वन-वे रुट तयः पारस अग्रवाल

औहण के पास गिरे ट्रक को निकालने के लिए लिया फैसला

One-way route fixed for vehicles going from Thunag to Bagsaid: Paras Agarwal
थुनाग से बगस्याड आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए वन-वे रुट तयः पारस अग्रवाल

उज्जवल हिमाचल। गोहर
24 मार्च 2023 को थुनाग औहण बगस्याड रोड पर गांव फन्यार के पास एक ट्रक रोड ( Truck) से नीचे लुढक गया था जिसे 29 मार्च को क्रेन की मदद से निकाला जाएगा।

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च को उक्त ट्रक को निकालने की दृष्टि से थुनाग से बगस्याड के बीच आने जाने वाली गाड़ियों के लिए सुबह 7ः00 बजे से वन-वे रुट निर्धारित किया गया है।

यह खबर पढ़ेंः सरकारी योजनाओं में ऋण अदायगी को सरल और समयबद्ध बनाएं बैंकः सौरभ जस्सल

जिसमें थुनाग से बगस्याड की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए लेहगला-मुरहाग-बगस्याड तथा बगस्याड से थुनाग की ओर आने वाली गाड़ियों के लिए बगस्याड-रैनगलू-थुनाग रुट निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को निकालने के लिए यह फैसला लिया गया है। उसके बाद थुनाग-औहण-बगस्याड रुट बहाल हो जाएगा।

संवाददाताःसंजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।