पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 नवम्बर तक बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से तकनीकी खामी के चलते कई उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास कई शिकायतें पहुंची थी। शिकायतों पर गौर करने के बाद आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की आगे बढ़ाई है। अब पात्र इच्छुक उम्मीदवार 12 नवम्बर को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आयोग की वैबसाइट से आवेदन करने के लिए उपलब्ध करवाया गया लिंक हटा दिया जाएगा। आयोग द्वारा लिए गए इस निर्णय से हजारों उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है।

आवेदन की तिथि बीते 31 अक्तूबर को समाप्त हो गई थी। बीते 5 से 6 दिनों से उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कतें पेश आ रही थी। लगातार प्रयास करने के बाद भी उनका फॉर्म नहीं भर पा रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी आयोग के पास भी भेजी गई। इसके बाद आयोग ने मामले पर गौर करते हुए फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया। सूचना के अनुसार अंतिम समय में काफी संख्या में उम्मीदवार फॉर्म भरने का प्रयास कर रहे थे, जिस कारण ऑनलाइन सिस्टम पर अधिक लोड पड़ रहा था।

पुरुष कांस्टेबल के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पद
लोक सेवा आयोग की ओर से पुरुष कांस्टेबल के 708 पद और महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अवर सचिव योग राज शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करनेे व पूछताछ करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंंत्री ने भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाने के दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाने के निर्देश हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को दिए थे। बीते कुछ दिनों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का मामला मुख्यमंत्री के पास भी पहुंचा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें