एनएसएस द्वारा आयोजित की गई आनलाईन प्रतियोगिता

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश एनएसएस द्वारा आयोजित की गई आनलाईन प्रतियोगिता ’ सृजन’ के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनकी घोषणा प्रदेश एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एचएल शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समन्वयक बीआर ठाकुर द्वारा की गई। जानकारी देते हुए भगत सिंह, जिला प्रमुख, मिशन कोरोअवेयर, एनएसएस मंडी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के देवेंद्र ने प्रथम, मंडी के प्रवीण कुमार ने द्वितीय और शिमला की संजौली महाविद्यालय की छात्रा रिचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही शिमला की नेहा और श्रेया,मंडी की डिंपल और कुल्लू जिला के बंजार की विमला देवी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एनएसएस द्वारा 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों द्वारा घर में मौजूद व्यर्थ सामग्री का दोबारा उपयोग करके उससे रचनात्मक चीजें बनाई गई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लाकडाउन के मध्य छात्रों की रचनात्मकता को बाहर लाना था। वहीं इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना भी था कि किस प्रकार वे घर में मौजूद चीजों को ही बार बार उपयोग कर सकते हैं और बार-बार बाजार में जाने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भगत सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता एनएसएस के द्वारा चलाए गए प्रदेशव्यापी अभियान’मिशन डिजिटल कोरोअवेयर’ के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश एनएसएस अधिकारी एचएल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व स्वयंसेवी सुमित ठाकुर कर रहे हैं ।

अभी तक इस अभियान के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा प्रदेश भर में 60 हजार से अधिक मास्क वितरित किए जा चुके हैं। इन मास्कों को स्वयंसेवी अपने घरों पर ही बना रहे हैं। साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा किअभी तक प्रदेश भर में स्वयंसेवी एक लाख रुपए से ज्यादा की डोनेशन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एकत्र कर चुके हैं। इसकी जानकारी एनएसएस के प्रदेश कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को भी लिखित रूप में दी जा चुकी है। भगत सिंह ने कहा कि इस संबंध में 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट के माध्यम से प्रदेश के एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की है ।