अग्निवीर भर्ती परीक्षा के अभ्यास के लिए ऑनलाइन लिंक यहां पर

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

थल सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के अभ्यास के लिए ऑनलाइन लिंक पर सैंपल पेपर उपलब्ध करवाए गए हैं। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक देश भर में 176 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट – ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन joinindianarmy.nic.in पर विशेष लिंक उपलब्ध करवाए गए हैं। इन वीडियो में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : अराध्य देव बड़ादेव कमरूनाग ने शिवरात्रि महोत्सव के लिए माधोराय समक्ष भरी हाजरी

इनके अलावा ऑनलाइन परीक्षा के अभ्यास के लिए सैंपल पेपर भी अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार घर बैठे ही इन सैंपल पेपरों से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि आवेदन और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी के लिए हैल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं।

आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए ईमेल आईडी- ज्वाइनइंडियनआर्मी एट द रेट जीओवी डॉट इन joinindianarmy@gov.in पर मेल किया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए जेआईएहेल्पडेस्क2023 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम jiahelpdesk2023@gmail.com पर मेल किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 7996157222 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।