ऑनलाइन की जाएगी शिक्षक संघ की सदस्यता

Taking note

एसके शर्मा। बड़सर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला हमीरपुर की जिला कार्यकारिणी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-बैठक जिला अध्यक्ष हमीरपुर नरेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें संगठन की रूपरेखा और गत तिमाही में किए गए सांगठनिक कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा बनाई गई। संगठन की आगामी योजना में प्रत्येक खंड को मंडलों में बांटना तथा प्रत्येक मंडल में एक प्रमुख कार्यकर्ता तय करना शामिल है। यह भी तय किया गया कि इस वर्ष सदस्यता ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। जून माह में शिमला में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्यकारिणी की बैठक के बारे में भी चिंतन किया गया।

प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगवीर चंदेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ एक शिक्षक संगठन ही नहीं अपितु पारिवारिक संगठन भी है। कोरोना वैश्विक महामारी के इस संकटकाल में हमारा दायित्व और भी ज्यादा है। हम विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण माध्यमों से शिक्षित करने के साथ-साथ समाज जागरण का कार्य भी करें तथा प्रशासन को जहां भी हमारे सहयोग की आवश्यकता है, हम तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग करें। इस बैठक में सीएंडवी प्रकोष्ठ के प्रांत उपाध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, जिला मंत्री राजेश शर्मा, संगठन मंत्री सुरजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन ठाकुर, जिला वरिष्ठ उप प्रधान विजय शर्मा, खंड हमीरपुर के प्रधान संजीव शर्मा, मंत्री अजय शर्मा, सुजानपुर खंड के प्रधान अनिल शर्मा, मंत्री हितेश गुप्ता, खंड भोरंज के प्रधान बलदेव राज शर्मा, खंड बिझड़ी के प्रधान बलदेव शर्मा, खंड नादौन के प्रधान सुभाष चौधरी आदि उपस्थित रहे।