उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
बटवाल फाउंडेशन खनियारा की ओर से कोविड1-9 को लेकर आयोजित की गई ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें पहली कक्षा से आठवीं कक्षा वर्ग में अखिलेश कक्षा छठी और रुद्रिका कक्षा द्वितीय ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। जबकि सातवीं कक्षा की सुहानी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा छठी की अर्निका व कक्षा पांचवीं की सुहाना ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया है। इसी तरह से नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग में सिमरन ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम, अर्णव व को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। फाउंडेशन के महासचिव राजेश कुमार गोरा व कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता ऑयोजित इसलिए की गई थी ताकि बच्चे अपने घरों में रहें और कोरोना को लेकर जागरूक हों। ऐसे दौर में बच्चे अपना ध्यान सृजनात्मक कार्यों में लगा सकें।
इसी को मद्देनजर रखते हुए अध्यक्ष नीरज कुमार के मार्गदर्शन पर खनियारा में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं, फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों ने ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा में भाग लिया है। सभी विजेता व उप विजेता बच्चों को फाउंडेशन की और से प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कर्फ्यू व लॉकडाउन के बाद जब भी कार्यक्रम आयोजित होगा बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। नीरज कुमार ने स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी बच्चों व सहयोग के लिए उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बटवाल फाउंडेशन की कोर कमेटी व सभी सदस्य बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।