सुक्खू सरकार के इस बजट में केवल हवा हवाई बातेंः राकेश शर्मा

कहा बजट किसान, बागवान व आम वर्ग के हित में नहीं

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट की तीखी अलोचना करते हुए इसे जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पहले बजट से ही लोगों के हाथों में निराशा आई है, जबकि बजट से प्रदेश में विकास की कोई उम्मीद नहीं देखी जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस की दुखी सरकार से जनता को पहली ही बजट में दुखों का सामना करना पड़ा है।

राकेश शर्मा ने कहा कि मध्यम वर्ग को सशक्त करने के लिए कांग्रेस सरकार ने ऐसा कोई महत्वपूर्ण फैसला नहीं लिया जिससे जीवन सुगमता सुनिश्चित दिखाई देती हो। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बजट में बड़ी-बड़ी योजनाओं पर बड़े-बड़े खर्चे की बातें तो कर दी परंतु यह पैसे आएंगे कहा से इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया। कांग्रेस की सरकार ने बजट में आंकड़ों के मायाजाल में लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है, जिसका जनता को कोई भी लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा बैंक बना 17 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाला विशालकाय बैंकः कुलदीप पठानिया

उन्होंने कहा कि बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्रर सिंह सुक्खू ने न तो कोई समझ दिखाई है न ही इसमें कोई वित्तीय व्यवस्थाओं को समझा है। राकेश शर्मा ने कहा कि बजट में केवल हवा हवाई बातें हैं तथा कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटियों की भांति बजट के नाम पर प्रदेश वासियों को धोखा देने की कोशिश की है।

बजट में व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर भी जनता को छला गया है। बेरोजगारों को नौकरियां देने की गारंटी  देने वाली कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को निराश किया है, जबकि बजट किसान, बागवान व आम वर्ग के हित में भी नही है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।