दलाईलामा की छवी को धूमिल करने की मंशा से विरोधी कर रहे कथित वायरल वीडियो का प्रचार

Opponents are propagating the alleged viral video with the intention of tarnishing the image of Dalai Lama

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के बच्चे के साथ कथित वायरल वीडियो मामले में निर्वासित तिब्बतियों के कई संगठनों और स्थानीय लोगों ने मैक्लोड़गंज से लेकर धर्मशाला तक आज बड़े स्तर पर रैली निकाली गई। मैकलोड़गंज से बाया खड़ा डंडा रोड होते हुए पैदल यात्रा कर हाथों में तख्ती लिये नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में ये लोग धर्मशाला के कचहरी अड्डा पहुंचे और यहां आकर उन्होंने धर्मगुरु दलाईलामा पर सवाल खड़े करने वालों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने दलाईलामा के खिलाफ़ चीन की साजिशों पर भी कई सवाल खड़े किए।

चीन पर लगाए दलाईलामा की छवि को धूमिल करने के आरोप

दरअसल धर्मगुरु दलाईलामा और बच्चे की कथित रूप से किस करने की वीडियो वायरल हुई थी। दलाईलामा के अनुयायियों का कहना है ये वीडियो जब बनी उस वक्त मौके पर सैकड़ों अनुयायियों समेत उस बच्चे के परिजन भी मौजूद थे, और ये एक शिष्टाचार भेंट थी। बावजूद इसके वीडियो को दलाईलामा के विरोधियों ने इसलिए अधिक प्रचारित किया ताकि उनकी छवि धूमिल हो। इसी के मद्देनजर सभी निर्वासित तिब्बती और दलाईलामा के अनुयायी उनके समर्थन में उतर आए है।

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य क्षेत्र में RS बाली का जनता को तोहफा, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक सेवा की शुरू

विरोधियों को करारा जवाब देने के लिये इस तरह की आक्रोश रैलियां निकालनी भी जारी कर दी हैं। निर्वासित तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुमन टुंडू ने कहा कि बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा की छवि को चीन पहले से ही वैश्विक स्तर पर धूमिल करने की मंशा रखता है, इस वीडियो को भी उन्होंने ही सुनियोजित तरीके से सोशल मीडिया में वायरल किया है ताकि उनकी छवि धूमिल हो मगर आज दलाईलामा के साथ देश विदेश के लाखों अनुयायी उनके साथ है और हमेशा रहेंगे।

संवाददाताः सलोनी सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।