बजट पेश होने से पहले काली पट्टियां बांधकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायक

Opposition MLAs reached the assembly by tying black bands before the presentation of the budget
बजट पेश होने से पहले काली पट्टियां बांधकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायक

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना पहला बजट पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना पहला बजट पेश करने के लिए इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में बजट पेश होने से पहले ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्ष के विधायक काली पट्टी लगाकर सदन में पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रदेश का बजट महत्वपूर्ण होता है। यह सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट है, लेकिन विपक्ष संस्थान बंद करने का विरोध जारी रखेगा।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन में हुआ चाय पार्टी का आयोजन


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें बजट से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन वह बजट को शांति से सुनेंगे। इस बजट में कुछ भी खास नहीं रहने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य देखेंगे कि सरकार अपने बजट में क्या करने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संस्थान बंद करने का विरोध सदन के अंदर और सदन के बाहर लगातार जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।