प्रदेश में मौसम को लेकर दो दिन का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

Orange alert issued for two days regarding weather in the state
प्रदेश में मौसम को लेकर दो दिन का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Predesh) में 18 और 19 अप्रैल को मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इसके तहत कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अंदेशा जताया गया है। वहीं इस मौसम के पूर्वानुमान के बाद प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों और बागवानों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद ने कहा कि गेंहू की फसल तैयार होने वाली है और बारिश को लेकर खेतों में पानी की निकासी को लेकर उचित्त प्रबंध करने किसानों के लिए जरूरी है। इसके साथ किसान सरसों की फसल की कटाई को अभी टाल सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में कर्मचारियों की 1 अप्रैल से NPS कटौती हुई बंद

उन्होंने कहा कि सब्जियों में भिंडी और फ्रासबीन की बिजाई को लेकर शुरू की गई बिजाई को भी किसान कुछ दिनों के लिए टाल सकते हैं। मौसम खराब होने के कारण इन सब्जियों की बुआई करने से फसल को नुकसान पहुंच सकता है।

पंकज सूद ने कहा कि बागवानी को लेकर बागवान एंटी हेलनेट का अपने बागीचों में प्रयोग करें। इससे ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में सेब की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके साथ क्षेत्रों में विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार अपनी फसलों की रक्षा कर सकते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।