प्रधान सचिव ने दिए झंझियाणी पंचायत के पीड़ित परिवारों की मदद के आदेश

एसके शर्मा । हमीरपुर
प्रदेश सरकार प्रधान सचिव ने उपमंडल बड़सर की झंझियाणी पंचायत के तहत वार्ड 5 में मनसा राम और रणजीत सिंह से जुड़े मामलों में आज कार्यवाही की गई । चकमोह से बीडीसी प्रत्याशी वंदना कुमारी ने गत 8 साल से बिस्तर पर अधरंग व विविध किस्म के रोगों से पीड़ित मनसा को सरकारी खर्चे पर टांडा अस्पताल में भर्ती करवाने की अपील प्रधान सचिव को भेजी थी। मनसा राम को  बिस्तर पर ही खाना खिलाने से लेकर शेष देखभाल का काम बेटी सुरेखा ठाकुर ही काम कर रही है। मनसा राम की पत्नी के देहांत के बाद पिछले 8 साल से सुरेखा ही इनके लिए एकमात्र सहारा है और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद हेतु सुरेखा की मांग को वंदना ने मामला प्रदेश सरकार को भेजा था।

इस बारे में प्रधान सचिव ने जिलाधीश हमीरपुर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर को फौरन कार्यवाही के आदेश दिए हैं और इस बारे कार्यवाही को प्रधान सचिव ने सराहनीय कहने की बात भी लिखी है।  उपमंडल बड़सर के ही झँझियाणी गाँव वार्ड 5 के निवासी रणजीत सिंह का तीन लाख रूपये मेडिकल क्लेम दो साल में जारी न किए जाने के मामले में जिलाधीश हमीरपुर को इस मामले में कार्यवाही करने और कार्यवाही की रिपोर्ट  मुख्य सचिव की भेजने के आदेश दिए हैं। मकान गिरने के कगार पर है और धराशायी हो रहे भवन को बांस के सहारे संभाल रहे रणजीत के पेट का नहुत बड़ा ऑपरेशन हुए 2 साल बीत गए। चकमोह से बीडीसी प्रत्याशी वंदना कुमारी ने यह मामला मुख्य सचिव को भेजकर उनके क्लेम जारी करने हेतु कार्यवाही की है । रणजीत सिंह के मकान की दुर्दशा ऐसी है कि कब भवन सोए परिवार को दफन कर दे, कोई नहीं कह सकता। उनकी माता को पेट पर बहुत बड़ी रसौली है और इलाज हेतु पैसे नहीं हैं। गिरते मकान को नए सिरे से बनवाने हेतु पंचायत ने एक लाख तीस हज़ार स्वीकृत करवाया है, मगर रणजीत सिंह के पास अपना कोई पैसा मौजूद नहीं और आचार संहिता के कारण मकान का काम शुरू नहीं हुआ है । इस बारे में भी जिलाधीश को कार्यवाही हेतु कहा गया है ।

झंझियानी में वार्ड 5 में सरकारी भूमि में तय सड़क रास्ता आज तक सड़क में तब्दील न हो सका । जेसीबी से कच्ची सड़क निकालने की कोशिश की मगर वह भी रोक दी गई । मरीज को कंधे पर उठाकर ले जाना ही एकमात्र हल है जिससे वार्ड 5 के लोग परेशान हैं । यह मामला भी मुख्य सचिव ने जिलाधीश को कार्यवाही हेतु दे दिया है ।