सरकाघाट में चुनाव आयोग द्वारा जारी गरुड़ ऐप का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। भांबला

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) सरकाघाट -35 स्वाति डोगरा के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारी सरकाघाट व पर्यवेक्षको को चुनाव से सम्बन्धित गरुड़ एप्प/ वी एच ए/ वी पी/ वी एच एल चुनाव आयोग द्वारा जारी ऐप पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बूथ लेवल अधिकारी व पर्यवेक्षकों को बूथ से सम्बन्धित प्रक्रिया को सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए गरुड़ ऐप व अन्य ऐप्स की कार्यविधि को बूथ अधिकारिओं को बताया। साथ ही बी ल ओ अधिकारियों के इन एप्प से सम्बन्धित कई शंकाओं का मौके पर ही निपटारा किया ।

इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा , इलेक्शन विभाग से महाजन राव , बी ल ओ पर्यवक्षक अनिल ठाकुर, विनोद ठाकुर, कमल ठाकुर, दीपिका ठाकुर, सुलोचना देवी आदि उपस्थित थी।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।