आर्य कॉलेज नूरपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

रोवर और रेंजर यूनिट, रेड रिबन क्लब और एनएसएस ने भगवान बुद्ध चैरिटेबल सेंटर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा की अनुमति से राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के औपचारिक आगमन एवं संबोधन से हुई। इसके अलावा नोडल अधिकारी डॉ. रोहित कुमार (रोवर) और सहायक प्रोफेसर किरण बाला (रेंजर) ने महाविद्यालय के छात्रों, अन्य शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कला, वाणिज्य, बी.वोक और महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया।

रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी, सहायक प्रोफेसर किरण बाला और एनएसएस से सहायक प्रोफेसर सुरजीत सिंह भी इस पहल का हिस्सा रहे। बी.वोक की आरजू महाजन ने इसी स्ट्रीम के कई छात्रों के साथ रक्तदान किया। शिविर में गैर-शिक्षण कर्मचारियों से सरूप सिंह और अशोक कुमार ने भी रक्तदान किया और दूसरों का भी इसके लिए मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया। स्टाफ के शिक्षण सदस्य प्रोफेसर सीमा ओहरी, मंजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सोहन कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, मिस पर्ल बख्शी, प्रोफेसर मधु और प्रोफेसर मोनिका ने भी शिविर का हिस्सा बनकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई। प्रतिभागियों को अलग-अलग खाने की चीजें दी गईं , स्मृति चिन्ह और एसोसिएशन के कार्ड वितरित किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें ये कार्ड दिखाने पर ही रक्त के संबंध में सहायता मिलेगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...