उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सेन्टर ऊना के द्वारा आज स्थानीय बचत भवन में दो दिवसीय व्यावसायिक मूल्यांकन,परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन लगभग 90 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इन दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के बारे में गहनता से जानकारी दी गई।
इस शिविर में ऊना केंद्र से आऐ व्यावसायिक काउन्सलर कुलदीप सिंह एवं गौरव कुमार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें नेशनल करियर सर्विस, नेशनल अप्रेंटिस, पीएम दक्ष, मुद्रा लोन, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना आदि के साथ-साथ केंद्र में चलाऐ जा रहे दिव्यांगजनों हेतु मुफ्त प्रशिक्षण के बारे में अवगत करवाया गया। इसके साथ स्वरोजगार के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस उपलक्ष्य पर तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने सामाजिक कल्याण विभाग की तरफ से दिव्यांगजनों को दी जा रही निःशुल्क सेवाओं जैसे दिव्यंगता पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग शादी अनुदान के बारे में अवगत करवाया । इस मौके पर रोजगार कार्यालय नूरपुर से गोल्डी कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के रोजगार विभाग की तरफ से दी जा रही निःशुल्क सेवाओं की जानकारी दी।
संवाददाता : विनय महाजन