जोगिंद्रनगर में सत्य साई के जन्मोत्सव पर रामायण के अखंड पाठ का आयोजन

Organized recitation of Ramayana on the birth anniversary of Satya Sai in Jogindernagar
अखंड पाठ के समापन के बाद साईं भक्तों के लिए भंडारा भी लगेगा।

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर में सत्य साई के जन्मोत्सव पर रामायण अखंड पाठ का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह को श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव को लेकर सनातन धर्मसभा मंदिर में अखंड पाठ किया गया। साईं जन्मोत्सव पर महिलाओं का अधिक उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ेंः 26 को संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे सभी अधिकारी-कर्मचारी

सत्य साई सेवा समिति की संचालिका गीतू सूद ने कहा कि कोई भी धर्म बेहतर या खराब नहीं होता। सत्य साईं के अनुसार सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा नैतिक धर्म है। साईं सेवा समिति के तत्वावधान से सनातन धर्मसभा मंदिर में रामायण के अखंड पाठ के समापन के बाद साईं भक्तों के लिए भंडारा भी लगेगा।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।