उज्जवल हिमाचल। लाहौल-स्पीति
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता ( स्वीप ) कार्यक्रम का आयोजन एडीसी परिसर में किया गया। इसमें एडीसी राहुल जैन ने मौजूद सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और स्टाफ को मतदाता शपथ दिलवाई और स्वीप के बारे विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि स्वीप का प्रमुख लक्ष्य चुनाव के दौरान सभी पात्र मतदाताओं को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो राज्य के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए गए हैं। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि उन्होंने स्पीति वासियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, सहित सभी विभाधाध्यक्ष कर कर्मचारी मौजूद रहें।