28 मई को हिमाचल असंगठित कामगार कांग्रेस चलायेगा ऑनलाइन अभियान : राजीव राणा

उज्‍जवल हिमाचल । हमीरपुर

असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजीव राणा ने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हिमाचल की राज्य इकाई द्वारा समस्त पदाधिकारीयों, जिला एवं ब्लॉक स्तर के समस्त बिंग को जारी प्रपत्र में दिशा निर्देशित किया है, कि कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी, के दिशा निर्देश एवं अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द सिंह, के मार्गदर्शन में हमें 28 मई को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व अन्य वीडियो ऐप के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार से आग्रह करना है, जिसमें हमारी मुख्य मांगे यह रहेगी कि हमारी मुख्य मांग है, कि केंद्र सरकार लॉकडाउन के कारण आयकर दायरे से बाहर परिवारों व पीड़ित गरीब किसानों के बैंक खातों में तुरंत रु .10,000 स्थानांतरित करे, या फिर नकदी के रूप में दे।

  • केंद्र सरकार से आयकर दायरे से बाहर एवं गरीब किसानों को दस हज़ार रूपये के डाइरेक्ट बेनिफिट की मांग

मांग यह है कि प्रवासी मजदूर अपने घर तक सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी खर्चों और समर्थन के साथ घर पहुंचे। देश को आर्थिक पैकेज के नाम पर दिये लोन को बंद कर, सिर्फ राहत पैकेज मुहैया करवाया जाये, ताकि इस देश छोटे छोटे उद्योग चलाने वाले नागरिकों को आर्थिक बोझ न पड़े।
राजीव राणा ने संगठन के साथ साथ प्रदेश के सभी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन , एवं समस्त जनता से आग्रह किया कि, इस समाजकल्याण, देशहित से जुड़े मुद्दे पर आप सभी सुबह 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक शोशल मिडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व अन्य वीडियो ऐप के माध्यम से केंद्र सरकार से उपरोक्त बिषय पर मांग करें।