ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन एक सराहनीय कदमः पवन काजल

ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन एक सराहनीय कदमः पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल (MLA Pawan Kajal) ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदरूल में आयोजित वार्षिक मेले में हिस्सा लिया। काजल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भी ग्रामीणों द्वारा मेलों का भव्य आयोजन करना उनकी सभ्यता व संस्कृति के संरक्षक के तौर पर है।

युवा वर्ग को भी मेलों की इस संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए आगे आना चाहिए। काजल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा नशे का प्रचलन चिंता का विषय है। उन्होंने विभिन्न समाजसेवी संगठनों से भी ग्रामीण क्षेत्रों से नशा माफिया विरुद्ध एकजुट होकर अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को संरक्षित करने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः कृषि बिलों के विरोध में किसानों पर दर्ज हुए मामलों को वापस लेने के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन

काजल ने कहा कि ग्राम पंचायत नंदरुल को हार-जलाडी से जोड़ने के लिए बनेर खडड पर धीमी गति से चल रहे पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में भी मांग रखी है। काजल ने हैरानी जताई कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के रखे गए पुल के शिलान्यास के 8 वर्षों बाद भी पुल का निर्माण ना होना विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल इंगित कर रहे हैं।
विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पुल का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा करने का आश्वासन उन्हें दिया है। काजल ने कहा कि ग्राम पंचायत नंदरूल में पेयजल समस्या के समाधान के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर बनाई गई है।

कांगड़ा शहर से पंचायत तक की सड़क को चकाचक कर दिया गया है। उन्होंने मेला कमेटी को ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि भी भेंट की। इस मौके पर मेला कमेटी द्वारा विधायक पवन काजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हरी सिंह प्रधान मेला कमेटी, संतोष राज सचिव, गुरदेव सिंह, मिलाप चंद, प्रताप चंद, जरनैल सिंह,राज कुमारी प्रधान ग्राम पंचायत भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।