कॉलेज में सड़क सुरक्षा, नशा निरोधक तथा साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन

दिनेश धीमान। इंदौरा

राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में सड़क सुरक्षा, नशा निरोधक तथा साइबर क्राइम से सुरक्षा के अभियान के तहत एक विशेष जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान ने माैजूद विद्यार्थियों को यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन, नशे से दूर रहने और उससे बचाव तथा साइबर क्राइम से अपने आप को सुरक्षित रखने के विशेष टिप्स दिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन अपने खुद की सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।

नशे के खिलाफ छात्रों को जागृत करते हुए उन्हाेंने कहा कि आज के समय में यह समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है, जो समाज राज्य और देश के लिए बहुत घातक हो रही है और युवा वर्ग को चाहिए कि वह किसी भी किस्म के भ्रम जाल में न आए और नशे से अपने आप को बचाते हुए एक सुदृढ़ समाज और राष्ट्र का निर्माण करें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि समाजिक मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि का जरूरत के हिसाब से और उचित इस्तेमाल किया जाए तथा किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री का प्रचार न किया जाए और न ही ऐसे लोगों से संपर्क बनाएं जिनके साथ व्यक्तिगत तौर पर कोई जान पहचान न हो वही झूठे प्रलोभनो जैसे लॉटरी, जैकपोट, ऑफर्स आदि से भी बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग अपनी मेहनत से कमाई जमा पूंजी ऐसे भ्रम जाल में फंस कर गंवा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही उपरोक्त बुराइयों से बचने का संकल्प लिया।