- Advertisement -spot_img
6.3 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

कमाली गांव हॉटस्पॉट क्षेत्र की सूची से बाहर

Must read

पूजा शांडिल्य। ऊना

गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत रामनगर के गांव कमाली को जिला ऊना के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि 02 अप्रैल को कोरोना संक्रमित रोगी का पता चलने के उपरांत इस गांव को हॉटस्पॉट क्षेत्र में शामिल किया गया था।

उन्होंने बताया कि तदोपरांत कोविड-19 संक्रमित रोगियों के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट किए गए और 28 दिन तक इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। डीसी ने कहा कि 28 दिन तक नया मामला सामने न आने के चलते डॉ. राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर द्वारा गठित रेपिड रेस्पोंस टीम ने इस गांव को पहली मई से हॉस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने की अनुशंसा की हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: