भारी बारिश का प्रकोप, मलबे से सड़कें बंदर, यात्री फंसे, गांवों से टूटे संपर्क

Outbreak of heavy rain, roads closed due to debris, passengers stranded, lost contact with villages
भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, वाहनों की लगी लंबी कतारें

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। कहीं भूस्सखलन हो रहा है तो कई क्षेत्रों की सड़कें भी प्रभावित हुई हैं। ताजा मामले में भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से सतौन-रेणुकाजी सड़क अवरुद्ध हो गई है। दर्जनों वाहनों सहित सैकड़ों यात्री सड़क अवरुध होने के चलते फंस गए हैं। इस बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई। दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया। क्षेत्र में जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हो गया है। कई गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है। सतौन-रेणुकाजी सड़क पर टिक्कर खड्ड में फंसी गाड़ी को डोजर मशीन से निकाला गया। नेरीपुल-सोलन मार्ग शिलाबाग के समीप भूस्खलन से बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

यह भी पढ़ें : नूरपुर: पोक्सो एक्ट आरोपी की आज अदालत में पेशी

भूस्खलन से मनाली-लेह और औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में जमकर बारिश हो रही है। वहीं रोहतांग दर्रा के साथ मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले बारालाचा में बर्फबारी हुई है। सिस्सू के पास पागलनाला में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है और यहां पर मनाली से लेह जाने वाले कई वाहन फंसे हुए हैं। जबकि बंजार के जिभी के पास भूस्खलन के कारण एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक कार व दो मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।