एसके शर्मां। बड़सर
बड़सर उपमंडल के मैहरे कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। मैहरे के एटीएम के बाहर सोमवार को लोगों की लंबी कतार लग गई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। क्षेत्र के लोग जहां सरकार व प्रशासन के नियमों व आदेशों की परवाह न करते हुए भीड़ जमा कर रहे हैं वहीं बड़सर पुलिस भी नियमों का पालन करवाने में नाकाम साबित हुए हैं। हैरत की बात है कि प्रदेश सरकार व प्रशासन बार-बार कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से आह्वान कर रहे हैं, लेकिन लोगों पर सरकार व प्रशासन के आदेशों व नियमों का कोई असर नहीं हो रहा है।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सोमवार को एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई। हालांकि लाईन में एक मीटर तक की दूरी होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर का कहना है कि लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए। बार-बार समझाने पर भी कई लोग समझ नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। नियमों की आवेहलना करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।