- Advertisement -spot_img
8 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

पहले दिन ही मचाई लूट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बेच रहे शराब

Must read

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

लॉकडाऊन में लंबे समय के बाद मंगलवार को खुली शराब की दुकानों पर पहले दिन ही खूब लूट मचाई गई। पहले ही दिन प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब बे,च शराब के शौकीनों की जेब पर खूब डाका डाला जा रहा है। बता दें कोविड 19 के कहर से बचने के लिये लगाए गए लॉकडाउन दौरान शराब के ठेके भी बन्द रखने के फरमान रहे। लेकिन ज्यादा कमाई करने का लालच पाले हुए रात के अंधेरे में ठेकों से चोरी छिपे महंगे दामों पर शराब बेची भी जाती रही।

अब जब सरकार व प्रशासन ने मंगलवार से शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे दी है तब इस दौरान शराब के ठेके पर खूब लूट मचाई गई। देसी शराब की बोतल 250 रुपए में व व विहस्की ऑफिसर च्वाइस की बोतल 500 में बेची जबकि इसका प्रिंट रेट 450 रहा। शराब खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया लॉकडाऊन से पहले जो शराब 180 व 350 में बेची जा रही थी अब वही शराब 250 व 500 में बेची जा रही है। वहीं ज्यादा दाम वसूलने की बात करने पर ठेके पर तैनात सेल्ज मैन ग्राहकों के साथ उलझ पड़ते हैं।

वहीं इस पर जब आबकारी एबं कराधान विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब बेचने कानूनन जुर्म है। वहीं अगर क्षेत्र के ठेकों पर प्रिंट रेट से ज्यादा दामों पर शराब बेची जा रही है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: