लाहौल में पागलनाला का जलस्तर बढ़ा, मनाली-लेह NH में बजी खतरें की घंटी

Due to heavy rains in Lahaul-Spiti, the water level of the drains increased, the administration issued an alert
लाहौल-स्पीति में भारी बारिश से नालों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लाहौल-स्पीति : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पिछले रोज भारी बारिश हुई। जिससे मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-003 पर पागलनाला में भारी बारिश से जलस्तर अचानक बढ़ गया है। ऐसे में इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। नाले का जलस्तर बढ़ते ही जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इस मार्ग से यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए निकाली प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

वहीं, पुलिस चौकी तिंदी एवं 94 आरसीसी ग्रीफ से प्राप्त सूचना के अनुसार स्टेट हाई-वे-26 पर धंधल नाला के समीप तिंदी की ओर तथा रोहाली के समीप जंगल कैंप के पास किलाड़ की ओर सडक़ पर भारी भू-स्खलन हुआ है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने स्थानीय लोगों को पर्यटकों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें। बारिश से जहां भू-स्खलन हुआ है। वहीं, पागलनाला में जलस्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में इस ओर यात्रा न करें।

संवाददाता : ब्यूरो लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।