बड़ा हादसाः ऊना में सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

a big accident in una
ऊना में भयावह सड़क हादसा

ऊना। हिमाचल के ऊना में भयावह सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सदर थाना ऊना के तहत कुठार कलां में हुई है। शनिवार देर रात संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुंचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे से टकरा गई और खेत में जा पलटी।

जब एकदम कार की टक्कर से आवाज हुई तो आसपास के लोग वहां भागकर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। हादसा इतना भयरनक था कि क्षतिग्रस्त हुई कार को काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ेंः घरवाले सोए रहे, लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हुए चोर!

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार में चली हुई कार सड़क के किनारे खंभे से जा टकराई, जिसके बाद वह सड़क के किनारे खेतों में जाकर पलट गई। घटना के वक्त कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमन जसवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

क्या कहते है ऊना एसपी?

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है, जबकि मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।